Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिला महिला अस्पताल (Raebareli District Women Hospital) मारपीट का अड्डा बन चुका है. आए दिन वहां का स्टाफ मरीजों के तीमारदारों से मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता रहता है. कई बार मारपीट का लाइव वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो चुका है. वसूली के खेल के कारण जिला अस्पताल में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. महिला अस्पताल की सीएमएस भी कहीं न कहीं वसूली के खेल में शामिल रहती हैं. यही कारण है की प्राइवेट समेत अन्य स्टाफ के सदस्यों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि तीमारदारों के साथ मारपीट करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक वाकया बुधवार को भी घटित हुआ जिसमें दो महिलाओं की वहां के दबंग युवकों/स्टाफ कर्मियों द्वारा पिटाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर कार्रवाई की बात कह रही है.


महिलाओं की बाल पकड़कर पिटाई
बुधवार को जिला महिला अस्पताल में वहां के दबंग संविदा कर्मियों द्वारा दो महिलाओं की जबरदस्त पिटाई की गई जिसका लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है. महिलाओं द्वारा वहां के स्टाफ कर्मियों से इस बात का अनुरोध किया जा रहा था कि उनके मरीज को उन लोगों की आवश्यकता है इसलिए उन्हें उनके पास जाने दिया जाए लेकिन वसूली के खेल के कारण उनके तीमारदारों को अंदर जाने नहीं दिया गया. जब महिलाओं ने दोबारा अंदर जाने का अनुरोध किया तो वहां के दबंग स्टाफ कर्मियों द्वारा दोनों महिलाओं का बाल पकड़कर जबरदस्त पिटाई कर दी गई. इसकी सूचना वहां मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को दी जिसपर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई, जहां पर कानूनी कार्रवाई की गई है.


UP Breaking News Live: लखनऊ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सैटेलाइट फोन बरामद, लेकर मुंबई जा रहा था युवक


जिला महिला अस्पताल पर आरोप
जिला महिला अस्पताल अक्सर विवादों के घेरे में रहता है, आरोप हैं कि वहां के डॉक्टरों, स्टाफ कर्मियों यहां तक की गेट पर बैठे सुरक्षाकर्मियों द्वारा भी पैसे की वसूली की जाती है. चाहे ऑपरेशन का नाम हो, खून टेस्ट का नाम हो या फिर कोई अन्य काम सभी में जबरदस्त वसूली की जाती है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका रेनू चौधरी पर इसके पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. जिला महिला अस्पताल में अराजकता, मारपीट और वसूली का खेल चरम पर है. अगर जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी माना जाएगा.




डीएसपी ने क्या कहा
डीएसपी सिटी वंदना सिंह का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, उस वीडियो की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


Kanpur News: नाराज बिल्डर ने ठेकेदार पर डाला ज्वलनशील पदार्थ फिर लगाई आग, हुई मौत, अब सामने आई ये वजह