रायबरेली: शहर को सुंदर, स्वच्छ और इको फ्रेंडली बनाने की कवायद जिलाधिकारी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसी क्रम में आला अधिकारियों के दल के साथ चौराहों का निरीक्षण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने किया. निरीक्षण के दौरान चोक पड़े नालों को देखकर जिलाधिकारी भड़क उठे और उन्होंने उससे संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. तत्काल इंटरकनेक्टिंग प्रक्रिया शुरू करके नालों को साफ करने का निर्देश दिया. शहर के सिविल लाइन, मोटल चौराहे सहित सभी चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना तैयार हो चुकी है.
दलबल के साथ किया निरीक्षण
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की पहल पर शहर के सभी चौराहों को इको फ्रेंडली और सुंदर बनाया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से भी चौराहों को व्यवस्थित करने की कार्य योजना बना ली गई है. इसी क्रम में शहर के सभी चौराहों पर जिलाधिकारी ने पूरे दलबल के साथ निरीक्षण किया और मातहतों को तत्काल काम शुरू करवाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समाजसेवियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों से आगे बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
सांसद हैं सोनिया गांधी
बता दें कि, जिले को वीआईपी दर्जा पहले से ही मिल चुका है और सोनिया गांधी जैसी शख्सियत यहां की सांसद हैं. बावजूद इसके शहर वीरान जैसा दिख रहा था लेकिन जिलाधिकारी की इस पहल से वीआईपी दर्जा साकार होता दिख रहा है.
अतिक्रमण को खाली कराया जा चुका है
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि सिविल लाइन चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया जाना है. एनएचआई की तरफ से जो काम हुए हैं उनमें कुछ कमियां रह गई हैं, उसे भी सही करने के निर्देश दिए गए हैं. नाले बन गए हैं लेकिन आपस में इंटरकनेक्टेड नहीं हैं. एनएचआई के अधिकारी और कांट्रेक्टर को बोला गया है कि इंटरकनेक्ट कर इसे सही कराया जाए. अतिक्रण को हाईकोर्ट के आदेश पर खाली कराया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: