Raebareli News: तीन दिन से गायब था डॉक्टर, घर पहुंची पुलिस तो कमरे का नजारा देख कांप उठी रुह
Raebareli News: खबर के मुताबिक डॉक्टर अरुण सिंह पिछले तीन दिनों से गायब थे, सहकर्मी जब उनका हालचाल जानने घर पहुंचे तो वहां के हालात देखकर उनके होश उड़ गए.
Raebareli Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लालगंज कस्बे में मौजूद मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में कार्यरत एक डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया है.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.
पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक रेल कोच फैक्ट्री में 2017 बैच के असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर (आई स्पेशलिस्ट) डॉ अरुण सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे थे. पिछले काफी समय से वो डिप्रेशन के शिकार थे. मौत से पहले कई तरह के इंजेक्शन लेने की बात सामने आई है. प्रथम दृष्टया डॉक्टर ने बच्चों को नशे की कुछ चीजें खिलाकर बेहोश किया गया. जिसके बाद उनके सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी.
खुद को फांसी लगाई
पुलिस के मुताबिक बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद डॉक्टर ने अपनी नसों को भी काटने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर उन्होंने कुर्सी की मदद से खुद को फांसी लगा ली. कमरे में 2 बच्चों जिनमें एक 14 साल की बेटी और 5 साल के बेटे का शव बरामद हुआ है. पास में ही डॉक्टर की पत्नी की शव भी पड़ा था.
3 दिन से गायब थे डॉक्टर
बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिन से डॉक्टर गायब थे. जब उनके सहकर्मी उन्हें ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला, तब कहीं जाकर इस वारदात की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो वहां का नजारा देखकर रूह कांप गई.