Raebareli News: सोशल मीडिया पर 'द लिवर डॉक' यानी लिवर डॉक्टर के नाम से मशहूर डॉ. सिरिएक एबी फिलिप्स को रायबरेली में यूपी क्राइम ब्रांच ने समन दिया है और उन्हें तीन दिन में हाजिर होने का कहा है. डॉक्टर फिलिप्स ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने कहा कि पहले तो मुझे ये फ़र्ज़ी लगा लेकिन, बाद पता लगा कि ये सही है. उन्होंने कहा कि मेरे पास पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए सिर्फ तीन दिन है.
डॉ फ़िलिप्स ने इस संबंध में एक्स पर साल 2023 में होम्योपैथी के डॉक्टर राजीव सिंह की शिकायत को साझा किया और कहा कि उन्होंने दावा किया था कि होम्योपैथी की दवाइयों से कोरोना जैसी महामारी का इलाज हो सकता है. राजीव ने शिकायत की कॉपी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को भेजी है.
डॉ फ़िलिप्स को सोशल मीडिया पर दी जानकारी
उन्होंने कहा कि राजीव सिंह ने उनके खिलाफ आयुष और होम्योपैथी ट्रीटमेंट को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा बिना किसी तथ्य की जांच किए ऐसी बेकार और फालतू की शिकायतों पर ध्यान दिया जाता है उन लोगों को परेशान करने के लिए जो सच बोलते हैं. इस तह के लोगों को देश में मुझे हैंडल करना पड़ता है. जिससे पूरी तरह सिर्फ मेरे पैसे और समय की बर्बादी होती है. ये उन लोगों के लिए सजा की तरह है जिनके पास सुविधाएँ और संसाधन नहीं है.
डॉ फ़िलिप्स सोशल मीडिया पर अक्सर हेल्थ से संबंधित जानकारियों इंटरनेट पर शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर वो डॉ लिवर डॉक के नाम से काफी फेमस हैं. उनके ढाई लाख से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. इसी साल मार्च में उन्हें इंस्टाग्राम से नोटिस मिला जिसमें उन पर आरोप लगाया गया कि वो इस प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
इस पोस्ट में एक 52 साल के शख्स जिसने कभी शराब नहीं पी थी उसके लीवर की तुलना शराब पीने वाले 29 साल के युवक से की गई. इसमें शराब नहीं पीने वाले का लीवर गुलाबी और स्वस्थ दिखा जबकि शराब पीने वाले युवक का लीवर मुरझाया हुआ गहरे रंग का दिखाई दिया.