रायबरेली: त्योहारों और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब पर अंकुश लगाने का काम आबकारी विभाग और पुलिस कर रही है. इसी क्रम में ही गुरबक्सगंज थाना क्षेत्र के पूरे बढ़इन सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में आबकारी निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां से सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ लहन को भी नष्ट किया गया.
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे बढ़इन, घाटमपुर, हाजीपुर, बसहा नाला सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में आबकारी निरीक्षक अजय कुमार और गुरबक्शगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां से लगभग 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई. छापेमारी के दौरान लगभग 20 क्विंटल शराब बनाने वाली लहन और उसके उपकरण भी मिले. जिसको वहीं मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इतना ही नहीं आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नहरिया और नालों के किनारे बनी भट्ठियों को भी तोड़ने का काम किया है. जिससे तत्काल कच्ची शराब का अवैध निर्माण ना हो पाए.
लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है पुलिस
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र अवैध शराब का कुटीर उद्योग बन चुका है. जहां लगभग गांवों में अवैध कच्ची शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. वहां लगने वाले हाट और बाजारों में महिलाएं खुलेआम कच्ची शराब बेचती हुई नजर आती हैं. खुलेआम बाजार में ही कच्ची शराब की बिक्री होती है. जिस पर स्थानीय पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
त्योहार को देखते हुए की जा रही है कार्रवाई
आबकारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बसहा नाला, पूरे बढ़इन सहित अन्य गांव में छापेमारी की गई. जहां से 200 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. 20 क्विंटल लहन के साथ शराब बनाने वाले उपकरण भी नष्ट किए गए. त्योहार के मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है. ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक भी की गई, जिससे इस पर अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: