UP Politics: सपा नेता भी उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में, बोले- सत्ता की मलाई चाटने वाले...
Raebareli News: सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अतीत की याद दिलाते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद केसरिया गमछा डालकर नारे लगाते थे.
Swami Prasad Maurya Remarks: स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं. दिवाली पर लक्ष्मी देवी के खिलाफ टिप्पणी से समाजवादी पार्टी ने खुद को किनारे कर लिया है. रायबरेली में सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला. उन्होंने अपने ही नेता को अतीत की याद दिलाई. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 से 2022 तक सत्ता की मलाई चाटते रहे. उस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य केसरिया गमछा डालकर नारे लगाते थे. उन्होंने कहा कि बयान देने वालों को अतीत नहीं भूलना चाहिए.
सपा में अलग थलग पड़े स्वामी प्रसाद मौर्य
मनोज कुमार पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को बकवास बताते हुए कहा कि बयान का उत्तर दिया जाता है बकवास का नहीं. उन्होंने कहा कि देश में एक मजबूत संविधान है. संविधान अपने-अपने धर्म को मानने की हर किसी को स्वतंत्रता देता है. किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने का किसी को अधिकार नहीं है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को गरीबी, बेरोजगारी और किसानों की समस्या उठाने की नसीहत दी. पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्पष्ट लाइन है. समाजवादी पार्टी सभी वर्ग, जाति, धर्म का सम्मान करती है.
पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे ने झाड़ा पल्ला
उन्होंने कहा कि सपा की लड़ाई गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी से है. समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय और अधिकार दिलाना सपा का मूल उद्देश्य है. मनोज कुमार पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को निजी बताया. उन्होंने कहा कि सपा का आधिकारिक बयान नहीं है. किसी के बयान पर बार-बार कुछ कहने की आवश्यकता नहीं. उन्होंने कहा कि संविधान सबको आजादी देता है कि अपने धर्म के प्रति निष्ठावान रहे. अगर कोई व्यक्ति किसी धर्म को छोड़ चुका है. तो भी उसे दूसरे धर्म को गाली देने या अपमानित करने का अधिकार नहीं है. समाजवादी पार्टी गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.