UP News: रायबरेली (Raebareli) के जंगल में वर्षों पुराना मानव कंकाल ( Human Skeleton) मिला है. जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जरूरी साक्ष्य जुटाने के साथ कंकाल को कब्जे में लेकर वैज्ञानिक परीक्षण (Scientific Test) के लिए भेज दिया गया. सरेनी थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के पास नर कंकाल मिलने की ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी.


सरेनी थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के ग्राम प्रधान को ग्रामीणों ने जंगल में मानव कंकाल पड़े होने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने हकीकत जानने के बाद सरेनी थाने को सूचना दी. सूचना पर सरेनी थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां फॉरेंसिक टीम ने अपने जरूरी साक्ष्य जुटाए. वहीं सरेनी पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेज दिया. मानव कंकाल मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र में शुरू हो चुकी हैं. पास में गंगा नदी होने के कारण शव प्रवाह के बाद जंगल में कंकाल फंसे होने की बात पर चर्चा जोरों पर है.


जांच रिपोर्ट से साफ हुई स्थिति


चूंकि आसपास के थानों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है इसलिए हत्या के एंगल पर गंगा नदी से बह कर शव आने वाला एंगल ज्यादा भारी पड़ रहा है. फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी. सरेनी थाने में जंगल में मानव हड्डियों का ढांचा मिलने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर तत्काल थाने की फ़ोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और उसको कब्जे में लेकर वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेज दिया गया. पास में ही गंगा नदी के पास लोग शव जलाने आते हैं. यह भी संभव है कि वहां से शव वहां आ गया हो.


ये भी पढ़ें -


Firozabad: क्लास रूम में लड़ाई के दौरान कक्षा दो के छात्र के सीने पर कूदे बच्चे, दर्दनाक मौत