Murder Case in Raebareli: रायबरेली में पत्नी को शराब पीने से मना करना जानलेवा साबित हो गया. शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मां को पिटता देख बच्चों ने शोर मचाया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर जमा हो गए. वारदात को अंजाम देकर हत्या का आरोपी पति तब तक घटनास्थल से फरार हो चुका था. ग्रामीणों ने आनन फानन पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


शराब पीने से मना करना पत्नी के लिए साबित हुआ जानलेवा


मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सोमवंशी गांव का है. गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के सोमवंशी गांव निवासी बच्चू लाल नशे का आदी था. सोमवंशी खेड़ा अटौरा बुजुर्ग की रहने वाली 45 वर्षीय पत्नी बिंदेश्वरी पति को शराब पीने से मना करती थी. दोनों में आए दिन विवाद होता था.


शराबी पति ने बच्चों के सामने की पीट पीटकर निर्मम हत्या


घटना वाले दिन भी पति पत्नी में किसी बात पर विवाद हुआ. गुस्से में पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. शराबी पति का गुस्सा पत्नी की मौत तक शांत नहीं हुआ. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.


फरार पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की टीम


फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की है. पुलिस की टीम फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने कानूव व्यवस्था की समस्या से इंकार किया है. 


वहीं, पिछले महीने सितंबर में यूपी के सहारनपुर में शराब के चलते हत्या से जुड़ी मिलती जुलती खबर सामने आई थी. सहारनपुर में पोते ने अपने दादा की गला दबाकर हत्या. पुलिस ने बताया था कि कथित तौर पर शराब को लेकर हुए विवाद के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने दादा से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी, जब मना किया तो गुस्से में आकर हत्या कर दी.


Bareilly News: यूपी के मंत्री अरुण कुमार का भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार, जानें- क्या है मामला