रायबरेली: दुकान की आड़ में चला रहा था अवैध शराब का काला कारोबार, शातिर शख्स गिरफ्तार
यूपी के रायबरेली में आबकारी विभाग ने परचून की दुकान से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और कच्ची शराब की खेप बरामद की है. मामला बछरावां थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है.
रायबरेली: पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इस मौके पर अवैध और नकली शराब की बिक्री जोरों पर होती है. इसी को देखते हुए आबकारी विभाग ने सक्रियता बढ़ाई तो एक परचून की दुकान से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और कच्ची शराब की खेप बरामद हुई. मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रकाश पांडे ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हैं. वहीं, प्रभारी आबकारी अधिकारी अजय कुमार ने अवैध काम करने वालों पर शिकंजा कसने की बात कही. मामला बछरावां थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है.
किराने की दुकान से शराब का कारोबार बछरावां थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में किशोर नाम का एक शख्स किराने की एक दुकान चलाता है. ये शातिर उसी किराने की दुकान से अवैध रूप से नकली देसी शराब की बिक्री भी करता था. मामले की सूचना प्रभारी आबकारी अधिकारी अजय कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रकाश पांडे के नेतृत्व में आबकारी टीम मौके पर भेजी. यहां से अवैध देसी शराब बरामद हुई और कच्ची शराब की खेप भी मौके से मिली.
लगातार जारी है छापेमारी प्रभारी आबकारी अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध रूप से बिक रही शराब पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है. जैसे ही सूचना मिलती है टीम पहुंचकर कार्रवाई करती है. आबकारी विभाग लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रहा है और अवैध रूप से बिक रही शराब की बरामदगी भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: