Raebareli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में रामचरितमानस की चौपाइयों में छेड़छाड़ करते हुए एक जाति विशेष को निशाना बनाने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों ने गांव की दीवारों पर अशोभनीय वक्तव्य लिखवा दिए थे जिसके बाद ब्राह्मणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. यह मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के बेहीपुर गांव का है.


बेहीपुर गांव के रहने वाले दो आरोपियों ने अशोभनीय टिप्पणी वाले स्लोगन गांव में बनी घर की दीवारों और शौचालयों की दीवारों पर लिखवा दिया जिसकी चर्चा गली- गली कूचे कूचे में होने लगी. शौचालय की दीवार पर लिखा था कि ढोल, ब्राह्मण, पंडा-पुजारी, सकल ताड़ना के अधिकारी, जिसके बाद ब्राह्मणों को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से ब्राह्मण वर्ग पूरी तरह आक्रोशित हो उठा.


सभी ने मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाई तब कहीं जाकर जगतपुर पुलिस की नींद खुली और उसने अमर्यादित टिप्पणी करने वाले दो लोगों डॉक्टर पुरीखा और वीरेंद्र यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हो रही हैं. इनमें से एक फोटो में लिखा है कि एससी एसटी ओबीसी, उसके नीचे लिखा है ब्राह्मण को दान, मंदिर को अनुदान, मनुवादी को मतदान बंद करो बंद करो.


क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि थाना जगतपुर के बेहीपुर का एक प्रकरण सोशल मीडिया और ग्राम वासियों की वजह से संज्ञान में आया है, जिसमें गांव के ही डॉक्टर पुरीखा और वीरेंद्र यादव ने शौचालय की दीवारों पर अमर्यादित टिप्पणी वाले स्लोगन लिखे थे  जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने जैसा था. जैसे ही जगतपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. साथ ही पुलिस दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav: यूपी में इतनी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी AAP, 'हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ' का नारा