(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा-व्यवस्था पर अलर्ट दिखा प्रशासन
Raebareli News: रायबरेली के डलमऊ, गोकना, गेंगासों, रालपुर सहित अन्य गंगा घाटों पर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खास से लेकर आम तक सभी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.
Kartik Purnima Snan Raebareli: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) के पवित्र अवसर पर रायबरेली (Raebareli) में गंगा नदी (Ganga River) के विभिन्न घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया था. सभी घाटों पर राजस्व व पुलिस की टीम एकदम मुस्तैद नजर आई. जगह-जगह गोताखोरों और नाविकों की व्यवस्था की गई थी ताकि किसी तरह कोई अनहोनी न हो सके.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर आस्था की डुबकी
रायबरेली के डलमऊ, गोकना, गेंगासों, रालपुर सहित अन्य गंगा घाटों पर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खास से लेकर आम तक सभी लोगों ने गंगा घाटों पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गंगा स्नान किया. इस मौके पर सूबे के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी प्रशासनिक अमले के साथ यहां पहुंचे, उनके साथ सरेनी के पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यहां गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
कार्तिक पूर्णिमा स्नास के दौरान गंगा घाट पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चाक चौबंद दिखाई दिया. सभी घाटों पर गोताखोरों, नाविकों और पुलिसकर्मियों की तैनाती देखी गई ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो सके. इस बारे में जानकारी देते हुए लालगंज इलाके के क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गंगा घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. यहां पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी जगह जगह मौजूद हैं. घाटों पर गोताखोरों को लगाया गया है. एसडीएम की टीम भी मौके पर मौजूद है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.
ये भी पढ़ें- Earthquake Alert: पिथौरागढ़ में फिर डोली धरती, भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस