Raebareli News: उत्तर प्रदेश (UP) के रायबरेली में कृपालु पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट (Kripalu Paramedical Institute) की छात्राओं ने मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (Harshita Mathur) से न्याय की गुहार लगाई है. भदोखर थाना (Bhadokhar Police Station) क्षेत्र के दरियापुर चौराहे के पास कृपालु पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है. छात्राओं ने मैनेजमेंट के लोगों पर सिंदूर, बिंदी, चूड़ी आदि पहनने और लगाने पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया है.
इसके अलावा छात्रों ने कृपालु नर्सिंग कॉलेज के मैनेजमेंट पर मारपीट और अभद्र व्यवहार सहित अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसी के साथ मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, चूड़ी और बिछिया आदि पहने पर प्रतिबंध के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने इंस्टिट्यूट के मैनेजर पर कपड़ों के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दी चेतावनी
इस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सक्षम अधिकारियों से जांच कर कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. छात्राओं के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और समर्थकों ने भी जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर छात्राओं के लिए न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही इंस्टिट्यूट के दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कहीं. ऐसा न करने पर धरना-प्रदर्शन और बड़े स्तर पर आंदोलन की भी चेतावनी देने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की ओर से दी गई है.
डीएम हर्षिता माथुर ने क्या कहा?
इस मामले पर डीएम हर्षिता माथुर ने कहा है कि कृपालु पैरामेडिकल की छात्राओं ने शिकायत की है. इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट पर गंभार आरोप लगाए गए हैं. मामले की जांच करवाई जा रही है.