मनोज पांडेय का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, गायत्री प्रजापति पर BJP को घेरा
Samajwadi Party के नेता अखिलेश यादव ने रायबरेली दौरे से पहले मनोज पांडेय और गायत्री प्रजापति के मुद्दे पर टिप्पणी की है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गांधी परिवार संग चुनावी मंच साझा करने से पहले बड़ा बयान दिया है. अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन के सदंर्भ में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की हार होगी.
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सपा प्रमुख ने कहा कि रायबरेली के बारे में उनकी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है. जो कुछ बात हुई है उस पर चर्चा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार रायबरेली में समाजवादियों का संगठन और कांग्रेस के लोग बीजेपी को हराएंगे.
गायत्री पर बोले अखिलेश
राहुल के अमेठी से न लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है. वह किस तरीके से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जो फैसला लिया है वह अच्छा है और दोनों सीटों से जीत होगी.
गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और उनके बच्चों द्वारा बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा विधायक तोड़ लिया. प्रजापति परिवार को जमकर बदनाम किया. हमारा विधायक तोड़ लिया.
अखिलेश ने मनोज पांडेय पर क्या कहा?
सपा प्रमुख ने कहा कि जिस प्रजापति को झूठे मुकदमें में जेल भेजा, प्रजापति के झूठा फंसाया, प्रजापति का नाम ले कर के स्टोरी चलाया टीवी चैनल पर और आज प्रजापति के परिवार को अपने साथ रख लिया, और अब मीडिया का भी मुंह बंद हो गया.
वहीं रायबरेली स्थित ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा कि एक विधायक हमारे पीछे बैठते हैं. मौक-बेमौके RSS की जानकारी देते ते.मुझे लगा भरोसे के आदमी हैं. लेकिन वह पीछे पीछे बैठे बैठे बीजेपी में चले गए. इससे पता चलता है कि बीजेपी कितनी परेशान है.
बता दें अखिलेश यादव, शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे.