लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के नेता दिनेश प्रताप सिंह ने नामांकन किया. इससे पहले सपाई व भाजपाईआमने-सामने आ गए. इतना ही नहीं एक जगह राहुल गांधी वापस जाओ के नारे भी भी लगे.


दोनों समूह नारेबाजी के जरिए एक दूसरे को शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे. पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग किया.


शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास सपा व भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने  हुए. झंडा लेकर जय श्री राम और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे. 



Lok Sabha Election 2024: गांधी परिवार की अमेठी से दूरी, क्या स्मृति ईरानी को मिला वॉक ओवर?


भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता और रायबरेली से पार्टी उम्मीदवार राहुल गांधी पर 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए. राहुल जब नामांकन कर के वापस लौट रहे थे तब ये नारे लगाए गए.


बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे.


ये लोग रहे रायबरेली से सांसद
राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए थे. वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. वह वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव मैदान में हैं.


राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे जिस पर उनकी मां सोनिया गांधी, उनकी दादी इंदिरा गांधी और उनके दादा फिरोज गांधी ने जीत हासिल की थी.


इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के अलावा उनके मित्रों ने भी किया है.