UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद पार्टी अभी तक इस क्षेत्र के लिए प्रत्याशी का एलान नहीं कर सकी है.
हालांकि कयास हैं कि सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, इस सीट से मां की विरासत बचाने के लिए मैदान में उतर सकती हैं.
इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी की विधायक अदिति सिंह ने दावा किया है कि बतौर सांसद, सोनिया गांधी कभी क्षेत्र में नहीं आईं. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार अदिति सिंह ने कहा कि लोग गांधी परिवार से त्रस्त हो गए हैं. सोनिया गांधी एक बार भी रायबरेली नहीं आई हैं.
इसके अलावा बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शक्ति वाली टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा-'शक्ति हमारी पार्टी की है, हमारे पीएम मोदी के अच्छे काम में 'शक्ति' है, हमारे सीएम से लेकर पार्टी के सबसे छोटे कार्यकर्ता तक 'शक्ति' है.प्रत्येक भाजपा नेता में 'शक्ति' है.'
STF ने किया बड़ा खुलासा, RO-ARO और UP Police Sipahi Bharti मामले में हुई 80 करोड़ से अधिक वसूली!