UP News: रायबरेली (Raebareli) में पटाखा बनाए (Firecrackers Making) जाने के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ (Lucknow) के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. मौके पर अग्निशमन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी, एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. यह घटना बछरावां थाना क्षेत्र के पस्तोर गांव की है. बताया जा रहा है कि यह पटाखा दिवाली के लिए बनाया जा रहा था.
धमाके से ढह गया कमरा
मोहम्मद इश्तियाक गांव के बाहर बने घर में पटाखे बना रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया जिससे वहां रखे बारूद और अन्य पटाखे में भी आग लग गई. एक जोरदार धमाके के साथ पूरा कमरा उड़ गया और उसमें वह बुरी तरह झुलस गया. धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे पहले जिला अस्पताल भेज गया और फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.
90 फीसदी तक जला पीड़ित व्यक्ति
यह घटना सुबह 7:40 बजे हुई, जब अचानक विस्फोट की आवाज आई. दो मिनट के अंदर वह कमरा ढह गया जिसमें पटाखा बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति करीब 90 फीसदी जल चुका है. घायल मोहम्मद इश्तियाक के छह बेटे और एक बेटी है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ नमूने लिए हैं. इस बात की जांच की जाएगी कि इश्तियाक के पास दुकान का लाइसेंस था या नहीं.
ये भी पढ़ें -
Pilibhit News: सरकार की व्यवस्था पर BJP सांसद वरुण गांधी ने उठाए सवाल, पुलिस को दी चेतावनी