एक्सप्लोरर
Advertisement
Raebareli: 'हर घर नल' योजना के काम में ढिलाई देख गांव के बाहर से ही चले गए मंत्री जितिन प्रसाद, ग्रामीण पूछ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद रायबरेली के एक गांव में हर घर नल योजना की हकीकत देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने कार्य स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
UP News: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर नल' (Har Ghar Nal) की जमीनी हकीकत जानने के लिए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) सहित तीन मंत्रियों का समूह रायबरेली (Raebareli) के रायपुर महेरी गांव पहुंचा. जहां कार्यदायी संस्था द्वारा आनन-फानन में पाइपलाइन के लिए खुदाई और वाटर पंप बनवाने का काम किया जा रहा था. काम पूरा न होने पर संस्था के अधिकारियों को मंत्री जितिन प्रसाद ने फटकारा भी और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. सबसे खास बात यह रही कि जब जितिन प्रसाद को शुरुआत में ही काम में ढिलाई नजर आ गई तो वह गांव के अंदर हकीकत देखने गए ही नहीं. वह मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए.
मंत्री को दिखाने के लिए चल रहा था काम
कार्यदायी संस्था एनसीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर गांव में खुदाई कराई जा रही थी और दिखाने के लिए पाइप लाइन डलवा कर घर के पास नल लगाने की तैयारी चल रही थी. इतना ही नहीं जिस मोटर पंप से पूरे गांव को पानी सप्लाई होना है वह भी राजमिस्त्री और मजदूरों द्वारा ताबड़तोड़ ईटों की जुड़ाई और मिट्टी डलवाकर उसे मूर्त रूप देने का काम चल रहा था. मंत्रियों का समूह जैसे ही गांव पहुंचा, वाटर पंप के पास पहुंचकर निरीक्षण किया तो जमीनी हकीकत की पोल खुल गई. वहीं गांव के अंदर नहीं जाने पर उनके दौरे को औपचारिक माना जा रहा है.
कार्यदायी संस्था को दिया निर्देश
ग्रामीणों और अन्य लोग यह जानना चाह रहे थे कि मंत्री सरकार का इतना धन खर्च करके महज औपचारिकता करने क्यों पहुंचे थे. उधर, दौरे पर आए जितिन प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन ने 'जल जीवन मिशन' गांव में काम करवा रहा है. उसकी प्रगति देखी है. उन्होंने कहा कि कार्य़दायी संस्था से कहा कि काम समय पर पूरा कर किया जाए. अगर काम में देरी होगी तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion