Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में ऑनलाइन जुए में नुकसान के बाद एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. अपहरण की सूचना अपने पिता को देकर युवक अपने पिता से ही फिरौती की मांग करने लगा. जिसके बाद युवक के पिता ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने अपने तंत्र का प्रयोग करते हुए युवक को ढूंढ निकाला और साजिश का पर्दाफाश किया. इसके पहले भी इस तरह के कृत्यों में यह युवक शामिल रहा है. मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के लोदीपुर का है.


क्या है पूरा मामला?
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के लोदीपुर का रहने वाला सूरज सिंह प्रतापगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. सूरज ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी हो चुका है और इसी जुए में नुकसान के कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा. जिसके बाद सूरज ने सनसनीखेज साजिश रच डाली.  नुकसान की भरपाई के लिए सूरज ने अपने ही अपहरण की सूचना अपने पिता को दी . जिसके बाद सूरज के पिता रन बहादुर सिंह ने ऊंचाहार पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद हरकत में आई ऊंचाहार पुलिस तत्काल अपने तंत्रो का प्रयोग किया और कुछ समय बाद ही साजिशकर्ता युवक को बरामद कर लिया. पूछताछ में युवक ने पूरी घटना का खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें:- Aligarh News: भाई ने फर्जी तरीके से बेच दिया घर, अब दबंगों ने मारपीट कर भगाया, पीड़ित परिवार ने लगाए यह आरोप


अपने ही अपहरण होने की गलत सूचना दी
पुलिस की माने तो युवक इसके पहले भी इस तरह की घटना में शामिल हो चुका है. इसके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमे भी दर्ज है. अवैध रूप से शराब बेचने जैसे कई संगीन मामलों का दोषी भी यह युवक बताया जा रहा है. पूर्व में अपने पिता से तीन लाख पचास हजार रुपये ऐठने का भी  यह युवक प्रयास कर चुका है. फिलहाल अपने ही अपहरण की साजिश रचने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिताजी ने मुकदमा लिखवाया है कि उनका बेटा काम से प्रतापगढ़ के लिए निकला था. वहां प्राइवेट कंपनी में काम करता था और उसके बाद उसी के फोन से पिता के फोन पर व उसकी पत्नी के फोन पर रंगदारी और फिरौती की वसूली  मांगने के मैसेजेस प्राप्त होने लगे.


इसी से घबराकर पिताजी ने मुकदमा लिखवाया. पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की . पुलिस ने लगभग 36 से 48 घंटे में युवक को बरामद कर लिया. बरामद करके जब उससे पूछताछ की गई तो उसने यह बताया कि की योजनाबद्ध तरीके से अपने पिता से व अपने ससुराल वालों से पैसे निकाल सकें . पैसे निकालने की वजह यह थी कि युवक ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी था और कई बार पैसे जुअे में हार चुका था. उन पैसों की भरपाई करने के लिए वह अपने ससुराल वालों से और परिवारी जनों से पैसा लेना चाहता था और अपने ही अपहरण होने की गलत सूचना दी. 


यह भी पढ़ें:- Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख