Raebareli News: रायबरेली के महिला अस्पताल के पास पूर्व सदर प्रत्याशी और बीजेपी नेत्री अनीता श्रीवास्तव की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. जिससे बीजेपी नेत्री के फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा टूट गया. मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने धरने पर बैठी बीजेपी नेत्री को कोतवाली पहुंचाया. जहां महिला नेत्री ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रायबरेली में महिला जिला अस्पताल में भर्ती अपने करीबी का हाल-चाल लेने पहुंची बीजेपी नेत्री अनीता श्रीवास्तव की गाड़ी पर हमला हो गया. बीजेपी नेत्री ने आरोप लगाया कि वह अस्पताल से हाल-चाल लेकर जैसे बाहर निकली तो अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और फरार हो गए. हमले के बाद बीजेपी नेत्री हंगामा करते हुए वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गई और उच्च अधिकारियों के पहुंचने पर ही उठने की बात कही. लेकिन शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर कोतवाली ले गए. जहां बीजेपी नेत्री द्वारा तहरीर दी गई.
वहीं दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा और डिप्टी एसपी सदर वंदना सिंह पहले कोतवाली गई फिर वहां से घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की और लोगों से पूछताछ की.
बीजेपी नेत्री ने सुरक्षा की गुहार लगाई
हमले के बाद टूटे हुए शीशे को दिखाती हुई बीजेपी नेत्री अनीता श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि वह सदर से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है. जिससे चिढ़कर मेरे ऊपर हमले किए जा रहे हैं. इससे पहले भी मेरे ऊपर हमले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. हमले के बाद सुरक्षा की दृष्टि से एक दो महीने के लिए सुरक्षा गार्ड का प्रबंध कर दिया जाता है. बाद में फिर उसकी वापसी करा ली जाती है. इस तरह अनीता श्रीवास्तव ने परोक्ष रूप से पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया और सुरक्षा की गुहार लगाई.
सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने कहा कि बीजेपी नेत्री की कार पर कथित रूप से हमले की बात सामने आई है. जिसमें कार का शीशा टूटा पाया गया. जो तहरीर मिलेगी उस आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी और रही बात सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की तो यह बात उच्चाधिकारियों के स्तर की है वह इसका निर्णय लेंगे.
ये भी पढ़ें:-