Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर पत्थर चले, जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वही पुलिस आरोपियों को पकड़कर पूछताछ में जुट गई है. डिप्टी एसपी लालगंज (Deputy SP Lalganj) ने तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की बात  कही है. इसी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के बढ़ई का पुरवा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों में ईंट पत्थर की जमकर बारिश हुई. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और आरोपियों को पकड़ कर थाने में पूछताछ में जुट गई. मामूली विवादों में हुई जमकर मारपीट के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले. दबंग लोग विपक्ष पर ईंट पत्थर बरसाने में भारी पड़ते दिखे. जिसमें एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 


पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
इसी के साथ पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बिना तहरीर के ही वीडियो के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के बढ़ई का पुरवा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई है. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Bulandshahr News: बदमाशों ने पहले दिनदहाड़े ज्वैलर्स को मारी गोली, फिर लाखों के गहने लूटकर हुए फरार, अब