Raebareli News: यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रायबरेली पहुंचकर नलकूप विभाग के वर्कशॉप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से मशीन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. वहीं एमएलसी पद के नॉमिनेशन पर बोले कि वह अलग विषय है. विकास के काम पहले होने चाहिए. वहीं बिगड़े हुए नलकूपों को जल्द सही कराने के लिए मंत्री ने दावा किया. कागजों पर नहरों और रजबहों की सफाई के सवाल पर मंत्री टालते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो गए. 


ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सीओ सिटी वंदना सिंह सहित और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. निरीक्षण में स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग के अधिकारियों से वहां की मशीनों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कर्मचारियों से उच्च गुणवत्ता और कार्यशैली पर भी जानकारी हासिल की. इतना ही नहीं कार्यालय और अन्य स्थलों का निरीक्षण करते हुए नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता अबुल कलाम आजाद को फटकार भी लगाई . उन्होंने कहा कि  कूड़ा कबाड़ा यहां से साफ कराओ. साफ सुथरा कैंपस बना कर रखो. नलकूप विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के उस समय होश उड़ गए जब एक बंद स्टोर रूम को खोलने के लिए बोला गया. जिसके बाद खोलने में आनाकानी करते हुए मंत्री को भटकाने में अधिकारी व कर्मचारी सफल रहे. इस तरह स्वतंत्र देव सिंह ने बंद पड़े नलकूपों के मोटरों को सही कराने की बात कही.


बारिश को लेकर कही ये बात
मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ और  रामपुर का चुनाव जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. चाहे विधान परिषद का चुनाव हो, चाहे  निकाय चुनाव हो, चाहे 2022 का चुनाव हो जनता जनार्दन आशीर्वाद देती है. जहां वंशवाद रहता है वहां भ्रष्टाचार रहता है उन्होंने कहा कि आप श्रीलंका की स्थिति देख सकते हैं जहां पूरा खानदान मिलकर शासन चलाता है. ऐसा नहीं है कि आप वंशवाद जातिवाद के आधार पर शासन चलाएंगे. यही कारण है राज्य के अंदर आज सभी लोग लगे हैं कि जनता जनार्दन को कैसे राहत मिले.


पूरा मंत्रिमंडल और मंत्री सरकार बनने के बाद -72 घंटे क्षेत्र में बिता रहे हैं. यह सब काम इसलिए चल रहा है कि जनता जनार्दन को राहत मिल सके. इसी के साथ एमएलसी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये विषय अलग है. बारिश न होने पर  किसान के लिए दिक्कत खड़ी होने पर उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग, कृषि विभाग और अन्य विभाग को लेकर आज सीएम ने  बैठक बुलाई गई. ईश्वर की कृपा रहेगी तो बारिश होगी और बम्पर बारिश होगी.


ये भी पढ़ें:-


UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, याद रखें आवेदन से जुड़ी ये जरूरी तारीखें


UP Weather Forecast Today: यूपी में मौसम होने लगा है साफ, जानें- क्यों मानसून में भी नहीं हो रही है बरसात