Raebareli News: जहरीली गैस रिसाव के बाद अस्पताल के पीछे की कॉलोनी को कराया खाली, इलाके में मचा हड़कंप
Gas Leakage: रायबरेली में गैस रिसाव के बाद आनन-फानन में विभिन्न वार्डों और कॉलोनी को खाली करा दिया गया. नाराज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में गैस रिसाव के बाद मचे हड़कंप से जहां पुलिस प्रशासन तो अलर्ट हुआ ही साथ ही जिला अस्पताल प्रशासन ने भी जांच पड़ताल अपने स्तर से शुरू कर दी है. अस्पताल के पीछे बनी कॉलोनी के पास केमिकल से गैस के रिसाव की जैसे ही पुष्टि हुई वैसे ही आनन-फानन में उससे जुड़े विभिन्न वार्डों और कॉलोनियों को खाली करा दिया गया. डायलिसिस विभाग की लापरवाही के चलते घटित हुई घटना से नाराज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. बीते शुक्रवार के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था और वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित जगह रखा गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जिला अस्पताल में बीते शुक्रवार को अचानक दम घुटने वाली गैस का रिसाव शुरू हुआ. जिसके बाद मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया. जैसे ही इसका एहसास पैरा मेडिकल स्टाफ को हुआ. आनन फानन में प्रभारी सीएमएस डॉक्टर अल्ताफ को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे डॉक्टर अल्ताफ ने वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकलवाया. सूचना पर जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए.सरकारी अस्पताल में दम घुटने वाली गैस के रिसाव का मामला छोटा नहीं था. इसलिए बड़े स्तर पर जांच पड़ताल शुरू हुई.
डायलिसिस विभाग की लापरवाही आई सामने
जांच में पाया गया कि डायलिसिस विभाग की लापरवाही से यह घटना घटित हुई. डायलिसिस विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा तरह-तरह के रसायन वार्ड के पीछे फेंका जाते रहे हैं जो आपस में क्रिया करके दम घुटने वाली गैस बनाते रहे. घटना के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने संबंधित वार्डों और कालोनियों को खाली करा दिया है. साथ ही संबंधित रसायन से निकलने वाली गैस को उदासीन करने का काम भी शुरू करा दिया है. इस पर जिला अस्पताल प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की बात कही है. वार्डों में गैस रिसाव के बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था. मामले की जांच पड़ताल की गई जिसमें डायलिसिस विभाग की लापरवाही सामने आई है.
यह भी पढ़ें:-