Raebareli News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है और उसकी आड़ में मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों और प्रतिद्वंदियों की जमकर पिटाई कर दी जा रही है. ऐसे ही अभी तक तीन मामले रायबरेली (Raebareli) में भी आ चुके हैं. जिनको बच्चा चोर समझकर लोगों ने पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया. जांच में सभी मानसिक रूप से विक्षिप्त पाए गए. रायबरेली के शहर कोतवाली, सरेनी, लालगंज सहित तीन जगहों पर इस तरह की वारदात हो चुकी है. जबकि इस तरह की अफवाह को लेकर पुलिस अधीक्षक सख्त हुए हैं और जागरूकता फैलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बच्चा चोर को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों की जांच न करके आम लोग पहले उसकी पिटाई कर देते हैं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. बाद में पुलिस जब उसको इलाज के लिए ले जाते हैं तो मामला कुछ और नजर आता है . शहर कोतवाली क्षेत्र के आचार द्विवेदी नगर में एक संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जब सीओ सिटी वंदना सिंह व शहर कोतवाल राघवन ने जांच पड़ताल की तो वह कोलकाता का रहने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति निकला और उसकी गायब होने की रिपोर्ट भी संबंधित थाने में दर्ज है. इसी तरह सरेनी और लालगंज में भी लोगों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई की. जिसमें मार खाने वाला व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया बाद में वह भी मानसिक रूप से कमजोर मिला.
अब लोगों से की गई ये अपील
बच्चा चोर की अफवाह और पिटाई की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह गांव-गांव जाकर चौपाल लगाएं और लोगों को इसके लिए जागरूक करें. उसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह और शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने आचार्य द्विवेदी नगर, राजघाट, दरीबा जैसे क्षेत्रों में जाकर जागरूकता के लिए चौपाल की और लोगो को जागरूक किया. साथ ही इस बात के लिए निर्देशित भी किया कि बिना जांचे परखे मारपीट की घटना न करें. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जगह जगह चौपाल लगाकर लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो उसके साथ मारपीट ना करके पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ें:-
Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'
UP News: दुबई की तर्ज पर लखनऊ में बनेगा परफ्यूम पार्क, जुरासिक और मोशन पार्क पर भी LDA ने लगाई मुहर