Raebareli News: कांग्रेस (Congress) के भारत जोड़ो यात्रा का समापन शनिवार को तिलक भवन में संपन्न हुआ. इससे पहले चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर में पूर्व मंत्री नकुल दुबे और चंदापुर राजा हर्षेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने माथा टेका और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को जिले और प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जन समर्थन मिल रहा है.


पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे लोगों को इस बार उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है. मुफ्त में सिलेंडर देने का जुमला केवल कंपनियों की जेब भरने का था, गरीब जनता का नहीं. भाई बहन के बीच विवाद को नकारते हुए गांधी परिवार के रायबरेली न आने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यहां की जनता ने उन्हें अपने दिल और मन में बसा रखा है. बाहर के लोगों के साथ जुड़ाव भी जरूरी है. हिमाचल चुनाव में इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.


मंत्री ने यात्रा का किया समापन
भारत जोड़ो यात्रा का समापन सभी विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र में हुआ. मंत्री ने चंदापुर कोठी पहुंचकर राजा हर्षेंद्र सिंह की पत्नी ममता सिंह के साथ जगमोहनेश्वर मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ममता सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस को विजयपथ पर पहुंचाने का संकल्प लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ बोलने वालों को जनता जान चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा में जिले और प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि पूरे देश में भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.इस बार जनता झूठ बोलने वालों को उखाड़ फेंकेगी.


'जनता ने गांधी परिवार को मन में बसा कर रखा है'
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने गांधी परिवार के न आने के सवाल पर कहा कि यहां की जनता ने गांधी परिवार को मन में बसा कर रखा है. उन्हें पता है कि वो हमारे है. बाकी प्रदेशों और जगहों के लोगों के पास भी पहुंचना जरूरी है. भाई बहन के मतभेद को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब अनर्गल की बातें हैं. इस बार हिमांचल के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. कांग्रेस सरकार बनाएगी.


इस तरह नकुल दुबे ने रैली में भारत जोड़ो यात्रा का समापन करते हुए चंदापुर की रानी को कांग्रेस में ज्वाइन कराते हुए बीजेपी का सूपड़ा साफ होने की बात कही. इस अवसर पर सरेनी की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी, ऊंचाहार से अतुल सिंह, सदर से डॉ मनीष चौहान ,अध्यक्ष पंकज तिवारी, धीरज श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें:-


Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी की पहली प्रतिक्रिया, हार की बताई ये वजह