Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) के कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों के लिए खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से आग लग गई जिसमें खाना बनाने वाली महिला भी झुलस गई. आग लगने की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. शिक्षिकाओं ने आनन-फानन में छात्राओं को विद्यालय से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी आग की लपटों के बीच रसोई में घुस गए और सिलेंडर को बुझाने का प्रयास करने लगे. खंड शिक्षा अधिकारी का प्रयास सफल हुआ और सिलेंडर बुझाने में कामयाब हो गए. वहां किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बाला स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है. जहां रसोईया द्वारा खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से आग लग गई. अचानक आग लगने की वजह से उसकी चपेट में खाना बनाते रसोईया आ गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. किसी तरह उसको लोगों ने बाहर निकाला लेकिन तब तक खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मौर्य कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंच गए. बीईओ आनन फानन रसोई के अंदर घुस गए और अपने संसाधनों के साथ आग को बुझाने का उन्होंने सफल प्रयास शुरू किया. अंततः आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. इसी बीच  शिल्पी सिंह ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए छात्राओं को विद्यालय से बाहर निकाला और उनके जानमाल की रक्षा की.


आग पर काबू पाया गया 
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन शिल्पी सिंह को सूचना मिली कि विद्यालय की रसोई में आग लग गई है. उन्होंने सबसे पहले विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य कर रही छात्राओं और शिक्षिकाओं को तत्काल रसोई की परिधि के  बाहर निकाला खंड शिक्षा अधिकारी ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया. आग बुझने का काफी समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. वार्डन और खंड शिक्षा अधिकारी के बहादुरी और सूझ बूझ की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. वहीं सूचना पाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. रसोईया किचन में गैस सिलेंडर लगा रही थी उसी दौरान जैसे ही रसोईया ने माचिस की तीली जलाई तो आग लग गई. मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया है हालांकि कोई हताहत नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची थी उससे पहले ही बीईओ ने अतिक्रमण यंत्र से आग पर काबू पा लिया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Education News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब तक नहीं मिली किताबें, 1 करोड़ 92 लाख छात्रों का भविष्य अधर में अटका


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में अखिलेश यादव के फैसले पर उठे सवाल, सपा को लगा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी