Raebareli News: यूपी (UP) के रायबरेली (Raebareli) में सोमवार को उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM and Health Minister Brajesh Pathak) अचानक प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंच गए, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. इससे पहले प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के मौजूद न होने की ख़बरें लगातार आ रही थीं. रविवार को एबीपी गंगा (ABP Ganga) ने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर के न पहुंचने की ख़बर प्रमुखता से उठाई थी.


इसी बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने रायबरेली पहुंच गए. उपमुख्यमंत्री के अचानक दौरे से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पहले बछरावां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, फिर इसके बाद हरचंदपुर की तरफ चले गए. वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बछरावां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में पाई कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश हैं.


जानिए क्यों भड़क गए डिप्टी सीएम?


इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भड़क गए. इस मौके पर उन्होंने जल्द से जल्द साफ सफाई करवाने के भी निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सबको मिलकर काम करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Chandauli News: चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, मामले की जांच को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना


Smriti Irani in Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी, जन चौपाल में जनता की समस्याओं से हुईं रूबरू