Raebareli News: टैंकर में गोवंश लेकर जा रहे थे तीन बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक को पकड़ा, 28 गाय बरामद
Raebareli Police: अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने डलमऊ गदागंज पुलिस को कॉम्बिंग करने के निर्देश दिए. देर रात पुलिस ने तीनों बदमाशों की एक जगह घेराबंदी कर ली, जिसके बाद एक बदमाश को पकड़ा गया.
![Raebareli News: टैंकर में गोवंश लेकर जा रहे थे तीन बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक को पकड़ा, 28 गाय बरामद Raebareli News Encounter between police and a cow smuggler accused injured ANN Raebareli News: टैंकर में गोवंश लेकर जा रहे थे तीन बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक को पकड़ा, 28 गाय बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/50d5f69838378aab40a87e3c0f9970c11674114728526448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में गौ तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की. गिरफ्तार बदमाश पर अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. मौके से टैंकर में गोवंश बरामद हुए हैं. यह मामला गदागंज थाना क्षेत्र के छोभ नाला के पास का है.
चेकिंग अभियान के दौरान गदागंज पुलिस को एक टैंकर आता हुआ दिखाई दिया, जैसे ही पुलिस ने टैंकर को रोका तो चालक समेत तीन लोग टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब उसकी पड़ताल की गई तो उसमें लगभग 28 गाय और गोवंश मिले. तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने डलमऊ गदागंज पुलिस को कॉम्बिंग करने के निर्देश दिए. देर रात पुलिस ने तीनों बदमाशों की एक जगह घेराबंदी कर ली, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने वहां पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की.
पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश औरैया जिले का है और इसके ऊपर बनारस सहित अन्य जनपदों में भी मुकदमे कायम है. बदमाश गोवंशों को बिहार प्रान्त ले जा रहे थे. पुलिस फरार दो अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है. देर शाम गदागंज पुलिस चेकिंग लगा रखी थी. एक टैंकर को जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वैसे ही टैंकर खड़ा करके तीन बदमाश फरार हो गए. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डलमऊ और गदागंज पुलिस ने तीन बदमाशों को घेर लिया. इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो अन्य फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. टैंकर से करीब 28 गोवंश बरामद हुए. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर अन्य जनपदों में भी मुकदमे दर्ज है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)