Raebareli News: घर से चारा काटने निकली युवती की लाश तांत्रिक के बोरे में मिली, इलाके में मचा हड़कंप
Raebareli Police: जब शाम होने को आई और युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने युवती को ढूंढना शुरू कर दिया. काफी खोजबीन के बाद गांव के ही एक तांत्रिक राम कुमार के घर युवती की लाश बोरे में पाई गई
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में घर से चारा काटने के लिए निकली युवती की लाश एक तांत्रिक के घर बोरे में मिली. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने जब युवती की बोरी में लाश देखी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर डलमऊ पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूछताछ में जुट गए. शंका के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. यह घटना डलमऊ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गहरावरी गांव की बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
डलमऊ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गहरवारी गांव के सज्जन की बारह वर्षीय पुत्री शुक्रवार को दोपहर घर से खेत चारा काटने के लिए निकली थी. जब शाम होने को आई और युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने युवती को ढूंढना शुरू कर दिया. काफी खोजबीन के बाद गांव के ही एक तांत्रिक राम कुमार के घर युवती की लाश बोरे में पाई गई. मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से गहनता के साथ पूछताछ की.
तांत्रिक को हिरासत में लिया
चूंकि रामकुमार के घर के अंदर युवती की कटी हुई लाश बोरे में मिली और रामकुमार झाड़-फूंक का भी काम करता है. इसलिए संदेह के आधार पर रामकुमार को डलमऊ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक टीम के जांच के बाद ही तस्वीर कुछ साफ हो पाएगी. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि डलमऊ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से सूचना मिली कि एक युवती दोपहर के करीब चारा काटने के लिए निकली थी. घर न लौटने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. तभी युवती की लाश गांव के ही रामकुमार के घर मिली.चूंकि राम कुमार के घर झाड़-फूंक के सामान भी बरामद हुए इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-