Raebareli News: तिलक समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली, एक की हालत गंभीर
Raebareli Police: अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि महाराजपुर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग घटना की जानकारी हुई है, मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Raebareli News: पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला रायबरेली (Raebareli) के महाराजगंज (Maharajganj) थाना क्षेत्र के नरेठ गांव में देखने को मिला, जहां एक मांगलिक कार्यक्रम में धुआंधार हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें दो लोगों को गोली लगी जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने जांच कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.
महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरेठ गांव के रहने वाले राम अवध यादव के बेटे का तिलक समारोह चल रहा था. उसी समय उनके भाई ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी जिसकी चपेट में अभिषेक यादव और धनंजय सिंह आ गए. दोनों को जैसे ही गोली लगी दोनों जमीन पर गिर पड़े. जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां अभिषेक यादव की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर (Trauma Centre) के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस प्रशासन लगातार हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है.
हर्ष फायरिंग के शौक में दूसरों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है तो कभी फायरिंग में घायल होकर अपाहिज भी होना पड़ता है. इसके बावजूद हर्ष फायरिंग का शौक अभी खत्म नहीं हो पा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव (Vishwjeet Shrivastav) का कहना है कि महाराजपुर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग घटना की जानकारी हुई है, मामले की जांच करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-