Raebareli News: रायबरेली में विदाई को लेकर हुए वाद विवाद के बाद ससुरालवालों ने नवविवाहिता की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस को खून से लथपथ लाश और पास में पड़ी कुल्हाड़ी भी मिली. परिवारीजनों ने मृतका के पति और जेठ पर हत्या का आरोप लगाया. कई दिनों से मृतका अपनी बहन के यहां आकर रह रही थी. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मृतका शीला डीह थाना क्षेत्र के पूरे गोसाई गांव में अपनी बहन के यहां आकर रह रही थी. उसका अपने ससुराल वालों से कुछ विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी. इससे पहले भी उसके विदाई के लिए ससुराल वाले प्रयास कर चुके थे . बुधवार को भी मृतका का पति और जेठ विदाई के लिए मृतका के बहन के घर पहुंचे और विदाई की बात कहने लगा. मृतका के बहन के घर वाले खेत में काम करने चले गए जिसके बाद दोनों के बीच कुछ वाद विवाद हुआ और मृतका का गला काट कर हत्या कर दी गई . मृतका शीला के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके पति और जेठ ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की है.
UP PWD Transfer: यूपी में ट्रांसफर विवाद पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी, PWD विभाग के छह अधिकारी सस्पेंड
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष पंकज सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया. मृतका के ससुराल से उसका किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. जिससे वह अपने ससुराल में न रहकर मायके और अपनी बहन के यहां रह रही थी. विदाई को लेकर ही दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ और ससुराल वालों ने मृतका को अकेले पाकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति और जेठ के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि डीह थाना क्षेत्र के पूरे गोसाई गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. परिजनों ने मृतका के पति और जेठ पर हत्या का आरोप लगाया है. साक्ष्य इकट्ठा करके जांच की जा रही है . तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.