Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में अपने कारनामों की वजह से हरदम सुर्खियों में रहने वाले प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय पर एक बार फिर श्रद्धा पर प्रहार करने का गंभीर आरोप लगा है. मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालु द्वारा इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया गया है जिसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मौके पर सीओ सलोन और डलमऊ सीओ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम छुड़वाया. 


क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, सलोन कोतवाली क्षेत्र में नवरात्रि के शुभ अवसर पर मूर्ति स्थापित की गई थी. जिसके विसर्जन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर विसर्जन के लिए जा रहे थे. विसर्जन के समय डीजे की धुन पर भक्तगण नाचते हुए भी जा रहे थे जिसको लेकर इंस्पेक्टर सलोन बृजेश राय पर भक्तों ने मारपीट का आरोप लगाया. इतना ही नहीं डीजे बजा रहे लोगों की पिटाई का भी आरोप लगाया गया.


इंस्पेक्टर सलोन बृजेश राय के कृत्य से आहत होकर भक्तों ने ऊंचाहार सलोन मार्ग जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर सीओ सलोन अमित सिंह और सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद भक्तों को समझा-बुझाकर रोड जाम खत्म करवाया. इसके बाद ऊंचाहार इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने भक्तों के काफिले को बॉर्डर पार करवा कर घाट के लिए रवाना किया.


भक्तों ने सड़क जाम की 
इंस्पेक्टर बृजेश राय पर भक्तों ने मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया. पुलिस महकमे ने इस गंभीर मुद्दे को कड़ी मशक्कत के बाद संभाला और काफी समझाने बुझाने के बाद गुस्सा शांत हुआ. लेकिन इसके पहले लगातार इंस्पेक्टर सलोन को हटाने की मांग करते रहे. भक्तों ने इंस्पेक्टर सलोन बृजेश राय के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें हटाने की लगातार मांग करते रहे. 


श्रद्धालु संदीप मिश्रा ने बताया कि  हम लोग सलोन दुर्गा पूजा की मूर्ति लेकर जा रहे थे.पटरवा चौराहे पर ऊंचाहार थाना पर कोतवाल सलोन बृजेश राय ने डीजे मालिक को गाली दी और उसकी पिटाई भी की. तब मैं डीजे ड्राइवर के बगल में बैठा था उसके बाद यहां पर प्रशासन और त्यागी जी पहुंचे. इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की. सीओ सलोन अमित सिंह ने बताया कि कुछ भक्तों द्वारा तेज डीजे बजाने के दौरान उन्हें रोका गया तो उनके द्वारा इसका विरोध करते हुए एक जगह पर सारी गाड़ियां लगा दी. जिससे कि जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.समझा-बुझाकर उनको आगे विसर्जन के लिए रवाना कर दिया गया है.


यह ही पढ़ें:-


Watch: यूपी में आफत बनी बारिश, ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस एस्ट्रा के पास धंसी सड़क, वीडियो वायरल


Bahraich News: बारावफात के जुलूस के दौरान झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकराया, 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर