Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में बच्चा चोर अफवाह इतनी चरम पर है कि सरेआम पब्लिक खून खराबे पर उतर आई है. एक लोडर चालक को बच्चा चोर बताकर स्थानीय उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया. मौके पर पहुंचे एक जांबाज सिपाही ने भीड़ से लड़ते हुए अपनी जांबाजी का परिचय दिया और काफी मशक्कत के बाद लोडर चालक को भीड़ के चंगुल से बचाने में सफल हुआ.


भीड़ का ऐसा रूप देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. अगर जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो निश्चित ही कई जानलेवा घटनाएं घटित हो जाएंगी. जिसकी जिम्मेदारी आला अधिकारियों की ही मानी जाएगी.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे के पास का है. जब बांदा का रहने वाला एक युवक अपने लोडर से सामान छोड़कर वापस बांदा जा रहा था. जैसे ही वह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे के पास पहुंचा वहां मौजूद कुछ उपद्रवियों ने लोडर चालक को बच्चा चोर कहते हुए घेर लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. सूचना पर कोतवाली के हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे और मार खा रहे लोडर चालक को मौके से निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन खाकी के सामने भी उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और युवक की पिटाई करते रहे. 


अब लोगों से की जा रही ये अपील
काफी मशक्कत के बाद हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप ने चालक को अपनी बाइक पर बैठाया और किसी तरह बचते बचाते कोतवाली ले गए. जिस प्रकार लालगंज में यह वीभत्स घटना घटित हुई और पुलिस के सामने ही उपद्रवियों ने अपना आतंक मचाया उससे साफ जाहिर हुआ की भीड़ किस तरह आम लोगों के जान माल का खतरा बन चुकी है. फिलहाल अब पुलिस अधीक्षक इस तरह घटना को अंजाम दे रहे लोगों पर सख्त कदम उठाते है या नहीं. 


क्षेत्राधिकारी लालगंज ने कहा कि एक लोडर चालक सामान को छोड़कर वापस आ रहा था. तभी लालगंज के गांधी चौराहे के पास कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाया. लोगों से इस बात की अपील की जा रही है कि वह अफवाहों के चक्कर में ना पड़े और कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करें. कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास न करें.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर


Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह