Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर बुरी तरह जलकर खाक हो गए. आग के विकराल रूप को देखकर पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया और आग को फैलने से रोका गया. आग लगने से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. इसी के साथ किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला बछरावां थाना क्षेत्र के खजूर गांव का बताया जा रहा है. जहां लालगंज थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी मोहम्मद रईस और मोहम्मद लतीफ के घर में भीषण आग लग गई. आग का विकराल रूप देखते हुए पूरे गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोगों ने मिलकर किसी तरह आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घर में रखें घर गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए. वही किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.


आग ने दो घरों को चपेट में लिया 
घर में आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन तब तक गांव वालों की बुद्धिमानी से पहले बिजली की लाइन काटी गई. फिर उससे जुड़े अन्य घरों के छप्पर औऱ घास-फूस की सामग्रियां हटाई गई. यही कारण रहा कि कोई बड़ी घटना घटित नहीं हो पाई. अन्यथा की स्थिति में पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता और लाखों की क्षति के साथ-साथ जनहानि की संभावना बढ़ जाती.


फिलहाल मौके पर राजस्व और पुलिस टीम पहुंचकर मौका मुआयना में जुट गई. फायरमैन मोहम्मद इसरार ने बताया कि खजूर गांव में आग लगने की सूचना जैसे ही मिली हम लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने के बाद वहां की स्थिति सामान्य है. घर गृहस्थी का कुछ सामान जल गया है कोई जनहानि नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri By-Election: क्या मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार करेंगे अखिलेश यादव? सपा विधायक के किया बड़ा खुलासा