Raebareli News: बच्चा चोर समझकर महिलाओं ने युवकों पर बरसाए लाठी-डंडे और थप्पड़, पीट-पीटकर किया मरणासन्न
UP News: यूपी के रायबरेली में महिलाओं ने बच्चा चोर समझकर युवकों पर लाठी-डंडे और थप्पड़ों से पिटाई कर दी और बच्चा चोर कहकर ग्रामीणों ने युवकों को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया.
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में बच्चा चोरी के शक में अभी तक पुरुष समाज ही मारपीट में आगे था लेकिन अब महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रही हैं. एक ऐसे ही मामले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं लाठी-डंडे और थप्पड़ों से पकड़े गए युवकों की पिटाई कर रही हैं और बच्चा चोर कहकर ग्रामीणों ने युवकों को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बंधक बनाए गए युवकों को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना उस दौरान हुई जब लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मैदेमऊ गांव के पास चार युवक बैठे दिखाई पड़े. जिस पर वहां जानवर चरा रहे लोगों ने पहले उन्हें दौड़ाया फिर घेर कर पीटना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और बिना पूछताछ और पड़ताल के युवकों की पिटाई कर दी. सबसे खास बात यह देखी कि पुरुषों के साथ महिलाएं भी मारपीट में बराबरी की भागीदारी बनाए रखी. महिलाओं ने लाठी-डंडों से पकड़े गए युवकों की जमकर पिटाई की. भीड़ में से ही एक समझदार व्यक्ति ने किसी तरह लोगों की जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बंधक बनाए गए युवकों को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. रायबरेली में महज दो दिन के अंदर चार अलग-अलग जगहों पर मारपीट के वीडियो वायरल हुए हैं.
लोगों से की जा रही है ये अपील
डीएसपी वंदना सिंह ने कहा कि जिले में एक अफवाह सी फैली हुई है और किसी भी संदिग्ध की लोग पिटाई कर दे रहे हैं. इस के संदर्भ में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि इस तरह का कोई भी गैंग सक्रिय नहीं है यह पूरी अफवाह है कि बच्चा चोर जैसा कोई गैंग आया हुआ है. यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तत्काल अपने स्थानीय थाने में फोन करें या 112 पर कॉल और क्षेत्राधिकारी या वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर सकता है लेकिन किसी भी दशा में व्यक्ति को पकड़ कर मारपीट करना गलत है. इस तरह के प्रकरण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Bareilly News: खुले आसमान के नीचे रोते रहे मासूम बच्चे और महिलाएं, 56 घरों पर चला BDA का बुलडोजर
Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...