Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में घर में अकेली रह रही एक महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई और वहां घर के सामान और गहनों को बिखेर कर चोरी का स्वरूप देने का प्रयास किया गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम सहित अन्य अधिकारियों ने मौके की गहनता से जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल, यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर का है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल गार्डन रोड स्थित इंदिरा नगर मोहल्ले में स्नेहा कुमारी शुक्ला नाम की एक महिला अकेले रहती थी. जिनका इकलौता बेटा दिल्ली में नौकरी करता है. महिला के भाई, बहन और परिजन अक्सर घर आया जाया करते थे. जब महिला के भाई घर पहुंचे और आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला तो उन्होंने अन्य रिश्तेदारों को फोन किया और घर के अंदर घुस कर देखा तो महिला खून से लथपथ जमीन पर गिरी पड़ी मिली. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना में जुट गई.


पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा 
घटना को चोरी का स्वरूप देने का प्रयास किया गया लेकिन जिस तरह सोने के आभूषण और अन्य सामान इधर-उधर बिखरे पड़े मिले, उससे चोरी की आशंकाओं को बहुत बल नहीं मिलता है.चूंकि मृतका का बेटा दिल्ली में नौकरी करता है और परिवार भी वहीं सेटल है. इसलिए प्रॉपर्टी को लेकर हत्या को भी नकारा नहीं जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने हत्या और चोरी दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और पुलिस अधीक्षक ने टीमें बनाकर जल्द से जल्द खुलासे का निर्देश भी दे दिए हैं.


पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इंदिरा नगर कॉलोनी में 65 वर्षीय महिला स्नेहकुमारी अकेली रहती थी. हत्या की सूचना पर पुलिस यहां पर पहुंची है.अंदर जाने पर देखा गया कि स्नेहकुमारी की बॉडी खून से लथपथ पड़ी हुई मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया गले पर चोट के निशान से संभावित हत्या लग रही है. बाकी स्थिति पोस्टमार्टम से स्पष्ट हो पाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Ghazipur News: छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सपा के पूर्व MLC गिरफ्तार, 15 लोगों की तलाश जारी