Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के ट्वीट के बाद प्रदेश स्तर के अधिकारी हरकत में आ गए हैं. आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने थाने में पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की और मामले की जांच पड़ताल की. जिसके आधार पर दोनों पक्षों के दोषियों को पाबंद करने का निर्देश भी दिया. बता दें कि रविवार को भीम आर्मी के सदस्यों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई थी जिसमें एक पक्ष के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाकी लोगों के लिए पुलिस दबिश कर रही है. हालांकि आईजी रेंज ने दोनों पक्षों के दोषियों पर कार्रवाई करने की बात करते हुए न्याय की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला डीह थाना क्षेत्र के पूरे शिव गुलाम का है, जहां मारपीट की घटना हुई थी. डीह थाना क्षेत्र के पूरे शिव गुलाम गांव में भीम आर्मी के दबंगों ने गाड़ी को ओवरटेक करने के विवाद में गांव में घुसकर मारपीट की थी जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर दलित पर अत्याचार करने की बात कही. जिस पर तत्परता दिखाते हुए आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंची और जहां पहले से ही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीईओ सलोन अमित सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. आईजी लक्ष्मी सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ओवरटेक के मामूली विवाद में भीम आर्मी के लगभग तीन दर्जन लोगों ने गांव पर धावा बोल दिया था. जिसकी सूचना पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर दबंगों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. अपने को चारों तरफ से घिरा देखकर दबंगों ने मौके पर ही अपनी मोटरसाइकिल और अन्य चीजें छोड़ दी. मौके पर एक मोटरसाइकिल की डिक्की से अवैध तमंचा भी गिरता हुआ दिखाई दिया. इसके बावजूद भी घटना को तूल पकड़ाने की कोशिश की जा रही है. यदि दबंगों पर कार्रवाई न की गई तो आगे इससे भी बड़ी घटना कारित होती रहेगी. दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे बातचीत की गई है. ट्रैक्टर को ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था उसके पश्चात दोनों पक्ष जब आमने-सामने हो गए तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया.
पुलिस मामले को लेकर एक्शन में आई
आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि झगड़े में जो भी पीड़ित पक्ष की शिकायत आई थी, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोटरसाइकिल सीज की है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. मुकदमा लिखा गया है जो लोग वांक्षित है उनकी तलाश जारी है. जो घटना में लोग संलिप्त हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. घटना में दोनों पक्षों को पाबंद कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि गांव में शांति यथावत बनी रहे. अभी तक एक पक्ष से एक की गिरफ्तारी की गई है अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा था कि रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया. इसी प्रकार प्रदेश में आए दिन दलित अत्याचार और हत्या आदि की घटनाएं आम हो गई हैं, जो अति-दुःखद, शर्मनाक और निन्दनीय है. सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता और गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यही मांग है.
यह भी पढ़ें:-