Raebareli News: पुलिस ने लगाई शराबियों की क्लास, लावारिस गाड़ियों का काटा चालान
Raebareli News: शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने की शिकायत पर पुलिस ने शराबियों की क्लास लगाईं और मौके पर लावारिस पड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चालान काटा
Raebareli News: यूपी स्थित रायबरेली में पुलिस को मॉडल शॉप और शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान शराबियों में भगदड़ मच गई. वहीं पुलिस ने मौके पर लावारिस पड़े दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चालान काटा. इसके अलावा लोगों को सचेत करते हुए चेतावनी दी यदि कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया
अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर के त्रिपुला चौराहे से चलकर बरगद चौराहे तक चेकिंग अभियान चलाया गया. गाड़ियों के चालान के बाद कई खद्दर धारी गाड़ी छुड़वाने के लिए पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए दिखे लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी. शराब की दुकानों के बाहर कुछ शरारती तत्वों द्वारा शराब पीकर माहौल को खराब किया जा रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से की गई. जिस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए श्लोक कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव और सीओ सिटी वंदना सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल भेजी और चेकिंग अभियान चलवाया.
पुलिस को देखकर मच गया हड़कंप
शहर के त्रिपुला चौराहे से चलकर रतापुर, आईटीआई, सारस चौराहा सिविल लाइन होते हुए बरगद चौराहे तक पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान मिले लावारिस दो और चार पहिया वाहनो का पुलिस ने चालान कर दिया और लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि यह भी कोई भी शराब की दुकान के बाहर शराब पीते दिखा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जैसे ही अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी को शराबियों ने देखा वैसे ही भगदड़ मच गई. लोग अपने-अपने वाहनों को छोड़कर मौके से भाग गए लेकिन पुलिस ने मौके पर मौजूद लावारिस पड़े सभी गाड़ियों का चालान कर दिया. चालान के बाद कुछ सफेदपोश व सिफारिश करवाने वाले भी पहुंचे लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के कड़े तेवर के सामने किसी की एक न चली. इस तरह पुलिस के सख्त रवैये से अवांछित शराबियों में हड़कंप मचा रहा.
यह भी पढ़ें:-