Raebareli News: बिना सर्च वारेंट के महिला सिपाहियों के घर में घुसी पुलिस, अश्लील हरकत करते हुए की मारपीट, जानें- मामला
UP News: यूपी के रायबरेली में रात के अंधेरे में बिना सर्च वारंट और महिला सिपाहियों के घर में घुसकर तलाशी की गई. इतना ही नहीं घर में मौजूद महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों को रोका भी जा रहा था.
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) की निरंकुश पुलिस के कारनामे उस समय उजागर हुए जब रात के अंधेरे में बिना सर्च वारंट और महिला सिपाहियों के घर में घुसकर तलाशी की गई. इतना ही नहीं घर में मौजूद महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों को रोका भी जा रहा था. न्याय न मिलने पर महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें वहां से न्याय की बजाय उल्टा उन पर मुकदमा ही ठोक दिया गया. यह मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी स्थित दुर्गागंज बाजार का है.
क्या है पूरा मामला?
अटौरा चौकी स्थित दुर्गागंज निवासिनी रामदुलारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अटौरा चौकी के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रात में अटौरा चौकी के तीन पुलिस कर्मी घर मे बिना कारण बताए घुस आए और तलाशी लेने लगे. जब बेटियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने बच्चियों के साथ गलत हरकत की. मामला तूल पकड़ने पर आसपास के लोग भी आ गए. पीड़ित महिलाएं और लड़कियां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उन्हें न्याय के बदले मुकदमा उपहार में मिला.
रात के अंधेरे में महिलाओं की उपस्थिति में घर के अंदर पुलिसकर्मियों के जाने , तलाशी लेने व बहस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे अटौरा पुलिस की मनमानी सामने साफ दिख रही है. अटौरा चौकी इंचार्ज की वजह से पूरे क्षेत्र में अराजकता फैली हुई है जिस पर आलाधिकारी भी पर्दा डालने में जुटे है. फिलहाल जिस तरह पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा और न्याय मांगने गयी महिलाओं के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. उससे जनपद में पुलिस का चेहरा साफ नजर आने लगा है.
'पुलिसवालों को किया जाए सस्पेंड'
पीड़िता ने बताया कि हमारे घर में पुलिस गई और बेमतलब की गाली दे रहे थे. साथ ही हम लोगों के साथ मारपीट की और अश्लील हरकतें कर मुझे मारते हुए बाहर तक लाए. बिना किसी सर्च वारंट के घर में घुस आए और अभद्रता करना शुरू कर दिया. हम लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हैं अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो हम ऊपर के अधिकारियों तक जाएंगे और ऐसे भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो और उसको सस्पेंड किया जाए,
क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बताया कि गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज में शराब की दुकान पर कुछ घटना की जानकारी मिली. जिस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जहां कुछ महिलाओं ने भी अभद्रता की. थाना गुरुबख्शगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मिला पीड़िता का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त
UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा