Raebareli News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) नई बने रेल कोच का उद्घाटन करने रायबरेली पहुंचे. रेल मंत्री ने महिला सफाई कर्मियों से फीता कटवा कर उद्घाटन करवाया जिसके बाद वहां तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई. इतना ही नहीं बातों ही बातों में रेल मंत्री ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़े नाम वाले लोगों के समय जो बजट आता था अब उससे कहीं ज्यादा बजट पीएम मोदी रेल को दे रहे हैं. उन्होंने वंदे भारत के डिब्बों को अप्रैल माह से फैक्ट्री से निकलने का दावा किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी निरीक्षण में भाग लिया.


डिब्बों के विभिन्न भागों का किया निरीक्षण 
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रायबरेली के लालगंज रेल कोच कारखाना पहुंचकर बन रहे डिब्बों के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया. तत्पश्चात फैक्ट्री में काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी के मजदूरों से भी उन्होंने बात की और हालचाल जाना. ट्रेन के डिब्बे का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को करना था लेकिन उन्होंने वहां मौजूद महिला सफाई कर्मियों से फीता कटवा कर इसे पीएम मोदी की प्रेरणा बताई. डिब्बे के अंदर मंत्री ने बैठकर महिला सफाई कर्मियों का हालचाल जाना. डिब्बे से उतरकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


गांधी परिवार पर साधा निशाना 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े नाम वाले लोग संसद में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन बजट के नाम पर रेल को कुछ नहीं मिलता था. जो बजट पहले 40 से 45 हजार करोड़ का था उसे पीएम मोदी के नेतृत्व में अब बढ़ाकर 150 हजार करोड़ कर दिया गया है. यह पीएम मोदी का रेल के प्रति भावनात्मक लगाव ही है. पहले एक दिन में चार से पांच किलोमीटर तक ही काम हो पाता था. अब उसे बढ़ाकर बारह किलोमीटर तक कर दिया गया है क्योंकि उसके सापेक्ष बजट और मैन पावर को भी बढ़ाया गया है.


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अप्रैल के महीने से वंदे भारत एमसीएफ से निकलेगी. हमें तब तक नहीं रुकना है जब तक हम वंदे भारत को यूरोप के देशों में ना भेजें. वह दिन गए जो देश हम पर  हुकूमत करते थे. वह आज हम से पीछे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान आज बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है. हिंदुस्तान में बनी हुई ट्रेन विश्व में नाम रोशन करेगी. अट्ठारह देशों के अखबारों में वंदे भारत के बारे में लेख छपे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज मैंने पूरे एमसीएफ का सर्वे किया है और एमसीएफ की क्वालिटी बहुत अच्छी है.


यह भी पढ़ें:-


Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी की पहली प्रतिक्रिया, हार की बताई ये वजह