Raebareli Crime: रायबरेली में दबंगों ने युवक की बाइक को मारी टक्कर, फिर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फरार
UP News: यूपी के रायबरेली में दबंगों ने एक दूधिये की बाइक को टक्कर मार ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसके बाद नीचे गिरने पर उसकी जमकर पिटाई भी की.
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में दबंगों ने एक दूधिये युवक की बाइक को टक्कर मार ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसके बाद नीचे गिरने पर उसकी जमकर पिटाई भी की. मरणासन्न अवस्था में दूधिया युवक को छोड़कर बदमाश फरार हो गए. मरणासन्न अवस्था में आसपास के लोगों और परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक पहुंचे. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद ही सत्यता सामने आएगी.
क्या है पूरा मामला?
मिल एरिया थाना क्षेत्र के रहने वाला संतोष यादव दूध बेचने का काम करता है. गुरुवार को वह दूध बेचने जा रहा था कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के कोडरस गांव के पास एक कार से कुछ लोग उसका पीछा किए और उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जब वह नीचे गिरा और उठ कर भागने लगा तभी उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गई जो उसके हाथ और पैर में लगी. जब संतोष खेत में गिर गया तो दबंग वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. दबंग उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन और आसपास के लोगों ने संतोष को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
मामले की हो रही जांच
संतोष के भाई राकेश ने गांव की ही दो लोगों सहित पांच लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर ये आरोप लगाया. उसने बताया कि संतोष यादव दूध लेकर रायबरेली देने के लिए जा रहे थे. उनको रास्ते में वेगनआर कार मिली जिसमें दो लोग को वो पहचानते हैं. साथ ही पहले इन्होंने टक्कर मारी और फिर गोलियां चला दी. पुलिस ने बताया कि एक संतोष यादव नाम के व्यक्ति है उनका आरोप है कि वह जब दूध लेने के लिए अपने मित्र के साथ जा रहे थे तभी वैगनआर से चार लोगों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. उस गाड़ी में दो लोग इनकी पहचान के हैं जिनसे इनका पुराना विवाद चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-
यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद