Raebareli News: बच्चों के सामने ही आपस में भिड़ी दो महिला टीचर, जमकर की गाली-गलौज और मारपीट
Raebareli School: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में शिक्षा का मंदिर उस समय अभद्रता और मारपीट का अखाड़ा बन गया जब दो शिक्षिकाओं के बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई. सबसे शर्मनाक यह रहा कि जिन छात्रों को नैतिकता का पाठ शिक्षिकाएं पढ़ाती है, उन्ही छात्र-छात्राओं के सामने उन्होंने अपनी अभद्रता का परिचय दिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कमेटी बनाकर जांच सौंप दी है. साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, डलमऊ थाना क्षेत्र के खलीलपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका अनीता और उसके साथ की अध्यापिका के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वह गाली-गलौज और हाथापाई में तब्दील हो गई. एक दूसरे को गाली गलौज करते और उसके साथ मारपीट करते वीडियो में कैद हो गई. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
अधिकारी ने कही जांच की बात
सरकारी विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच गाली गलौज और मारपीट के मामले ने शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी कराई. शिक्षा के मंदिर में जो शिक्षक और शिक्षिकाएं बच्चों को नैतिकता और संस्कार का पाठ पढ़ाते हैं उसी शिक्षा के मंदिर में गाली गलौज और मारपीट की घटना बच्चों को निश्चित तौर पर प्रभावित करेगी. शिक्षा विभाग में आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं .अगर इस पर समय रहते अंकुश न लगाया गया तो बच्चों के साथ-साथ समाज पर भी इसका कुप्रभाव पड़ेगा और शिक्षकों को मिलने वाला सम्मान भी समाप्त हो जाएगा. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. खंड शिक्षा अधिकारी नगर और डलमऊ को इसकी जांच सौंप दी गई है. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.