Raebareli Coronavirus: यहां हो चुकी है डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, गांव पहुंचकर अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खेड़ा में बीते एक महीने में कोरोना से लगभग डेढ़ दर्जन मौतें हो चुकी हैं. इतनी मौतों को बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारी गांव पहुंचे और लोगों से बात की.
![Raebareli Coronavirus: यहां हो चुकी है डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, गांव पहुंचकर अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील raebareli officers team visited in village make people aware about coronavirus ann Raebareli Coronavirus: यहां हो चुकी है डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, गांव पहुंचकर अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/d22d2eb84b9ab2a0a0594ede24acd97b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायबरेली: कोरोना वायरस का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीएम अंशिका और डीएसपी अंजनी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित गांव में सैनिटाइजेशन और कोरोना टेस्ट कराकर ग्रामीणों को दवा वितरित की. वहीं, डीएसपी ने कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी किया.
कराया गया कोरोना टेस्ट
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खेड़ा में बीते एक महीने में कोरोना से लगभग डेढ़ दर्जन मौतें हो चुकी हैं. इतनी मौतों को बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित और पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग को टीम को गांव भेजा गया और पूरे गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया. इतना ही नहीं घरों से लोगों को बुलाकर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया. जिनके अंदर कोरोना के लक्षण पाए गए उनको दवा देकर एहतियात बरतने की नसीहत भी दी गई. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.
इस बात से डरे हुए थे लोग
खास बात ये रही कि प्रशासन की टीम पहुंचने के बाद गांव के लोगों में एक भय था कि अगर कोरोना पॉजिटिव निकल आया तो हमें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा. जिसके कारण लोग घरों से कोरोना टेस्ट के लिए नहीं निकल रहे थे. लेकिन, डीएसपी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बाहर निकलें और कोरोना टेस्ट कराएं. यदि आपका टेस्ट पॉजिटिव भी आता है तो आपको दवा देकर आपके ही घर में होम क्वारंटाइन करा दिया जाएगा. इस अपील के बाद जांच कराने वालों की कतार लग गई.
महिलाओं से की बातचीत
इस दौरान उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने घर-घर जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें कोरोना के बारे में जागरूक किया. अंशिका दीक्षित ने महिलाओं को अलग बुलाकर कोरोना से कैसे बचें, क्या-क्या करें, क्या ना करें इस बाके में भी बताया. उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी बीमार होता है या लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सूचित करें. तुरंत हल निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
सरकारी रिकॉर्ड में होती हैं कोरोना से जितनी मौतें, कोविड घाट पर रोजाना उससे 5 गुना ज्यादा लोगों का होता है अंतिम संस्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)