रायबरेली: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों के बाद रायबरेली पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. ताबड़तोड़ छापेमारी करके अवैध रूप से संचालित हो रही शहर के दो दुकानों को सील करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. शहर के बीचों बीच अवैध रूप से शराब की दुकानें संचालित हो रहीं थी और आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी.


सील की गईं दुकानें
रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान संचालित हो रही थी. सुरेश कुमार जायसवाल बीते वित्तीय वर्ष में लाइसेंस लेकर दुकान संचालित कर रहा था. लेकिन, इस वित्तीय वर्ष का लाइसेंस अधिकारियों के सामने नहीं दिखा पाए. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने पूरी टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान के लाइसेंस नहीं मिले और स्टॉक रजिस्टर में भी गोलमाल दिखाई दिया. इसके बाद दुकान में बिक रही बीयर और शराब के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. मानक पूरे न होने पर दुकानों को अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने अपनी देखरेख में सील कराया.

जिले में मचा हड़कंप
अचानक छापेमारी की कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं आबकारी विभाग की नाक के नीचे बिना लाइसेंस और मानक पूरे किए शराब की दुकानें चल रही हैं लेकिन विभाग बेखबर है. सिटी सर्किल में इस तरह न जाने कितनी दुकानें संचालित हो रही होंगी, इसका अंदाजा लगाना अभी कठिन है.


अलर्ट मोड में है पुलिस-प्रशासन
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी करते हुए अवैध रूप से चल रही शराब की दुकानों को सील कराया और अन्य दुकानों में छापेमारी कर कमियां दूर करने के निर्देश दिए. शराब के सैंपल विधि प्रयोगशाला भी भेजे गए. जहरीली शराब से हुई मौतों के चलते रायबरेली पुलिस प्रशासन इस समय अलर्ट मोड में है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: बांदा में तिहरे हत्याकांड से सनसनी, कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन व मां की हत्या


प्रयागराज: शातिर इंजीनियर रामभवन करता था तीन मोबाइल फोन और तीन ईमेल आईडी का इस्तेमाल, CBI खोलेगी राज