Raebareli News: गोकशी की घटना के बाद चल रहे थे फरार, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को पकड़ा
Raebareli Encounter: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने वांछित चल रहे अंतर्जनपदीय बदमाशों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस बड़ी सरगर्मी से बदमाशों की तलाश कर रही थी.
![Raebareli News: गोकशी की घटना के बाद चल रहे थे फरार, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को पकड़ा Raebareli Police Caught two miscreants after encounter and Both Injured ANN Raebareli News: गोकशी की घटना के बाद चल रहे थे फरार, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/e05fd1426d1083676e183964c9c6f1d21678268466290448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे दो अंतर्जनपदीय बदमाशों के मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस दोनों बदमाशों की कई मामलों में तलाश कर रही थी. दरअसल, महराजगंज थाना क्षेत्र के बलीपुर नहर की पुलिया के पास यह मुठभेड़ हुई थी.दरअसल, एसओजी और स्थानीय पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जिस पर होंडा सिटी कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जिनके इलाज के लिए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने वांछित चल रहे अंतर्जनपदीय बदमाशों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. बीते दिन हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में थे लेकिन दोनों शातिर बदमाश भागने में फरार सफल रहे थे. दोनों बदमाशों का एक लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना बछरावां क्षेत्र में एक मार्च को गोकशी की घटना हुई थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था और चार आरोपी वांछित चल रहे थे. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई गई, जब पुलिस ने घेराबंदी की तो पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई जिससे बदमाशों के पैर में गोली लगी. साथ ही बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया गया और उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. मौके से दो अवैध असलहे, खोखा कारतूस बरामद हुए हैं, इन्हें गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश इमरान और और हिलाल के लोकेशन की सूचना मिलते ही थाना महाराजगंज बछरावां सर्विलांस टीम के साथ एसओजी और स्वाट की टीम मौके पर पहुंच गई. अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस जब इनके नजदीक पहुंच गई तो इन्होंने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने बचाव में फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों के पांव में गोली लग गई. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर हथियारों के साथ एक कार भी बरामद हुई है, इनकी गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: क्या गिरफ्तार होंगे प्रियंका गांधी के PA? SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)