Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में पुलिस और गो तस्करों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब बदमाश बॉर्डर पार करके भागने की फिराक में थे. पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि दो फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दरअसल, यह मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अघोरा घाट के पास का है. पुलिस गो तस्करी में वांछित चल रहे बदमाशों की तलाश कर रही थी.


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गो तस्कर बछरावां बॉर्डर के अघौरा घाट के पास आने वाले थे, जब पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में मोहम्मद इमरान और सलीम के पैर में गोली लग गई जबकि दो बदमाश फरार होने में सफल रहे जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बछरावां थाना क्षेत्र में बीते दिनों गोवंशों के कुछ कटे हुए सिर मिले थे जिसके बाद पुलिस गो तस्करों के खिलाफ संबंधित अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई थी. एसओजी टीम सर्विलांस और अन्य माध्यमों से गो तस्करों को पकड़ने की फिराक में थे. बॉर्डर पार कर रहे गो तस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं लखनऊ निवासी दोनों गो तस्कर फरार होने में सफल रहे.


पुलिस को एक मार्च को बछरावां में कुछ गोवंशों के अवशेष मिले थे. इसके बाद उनकी तलाश पुलिस कर रही थी. सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि वह लोग अघोरा बॉर्डर के पास है. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी जिस पर पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दो बदमाश फरार हो गए हैं, उनकी तलाश अभी जारी है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर शो के दौरान फेंका पत्थर, मची भगदड़, वीडियो वायरल