(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों को 'सिंघम' ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर चोरों के खुलासे की जिम्मेदारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सौंपी. इसी का परिणाम रहा कि जिन चोरों ने कई जिलों में आतंक मचा रखा था उन्हें 'सिंघम' की टीम ने माल समेत धर दबोचा.
रायबरेली: रेकी कर बंद घरों में चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह का शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने भंडाफोड़ किया है. चोरों के पास से लखनऊ में चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल के साथ लगभग 15 लाख के जेवरात और एक लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है. खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार का पुरस्कार भी दिया.
पुलिस को मिली सूचना गिपफ्त में आए गिरोह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. चोरों की तलाश शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम लगातार कर रही थी. संयुक्त टीम को सूचना मिली चोरी में शामिल 5 चोर रायबरेली में फिर किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी की रणनीति पर शहर कोतवाल अतुल सिंह और एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी ने शातिर चोरों पर निगाहें गड़ा दीं.
पुलिस को मिली कामयाबी एसओजी प्रभारी और शहर कोतवाल को आखिरकार उस वक्त सफलता मिल ही गई जब शहर कोतवाली क्षेत्र में शातिर चोर चोरी की नीयत से लक्षमण रेखा पार कर गए. पहले से सतर्क पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पास से 15 लाख के जेवरात सहित एक लाख की नगदी और चोरी करने में प्रयुक्त होने वाला बेलचा भी बरामद हुआ है.
17 अपराधिक मुकदमे दर्ज रायबरेली पुलिस की नाक में दम करने वाले इन चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर कोतवाली और एसओजी की एक टीम बनाई और जल्द से जल्द खुलासे का निर्देश दिया. जिसके बाद टीम ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए इन शातिर चोरों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया. शातिर चोरों पर पहले से ही लखनऊ और रायबरेली के विभिन्न थानों में 17 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. चोर लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या सहित अन्य जिलोंमें पहले मकानों की रेकी करते थे और जिस मकान में ताला बंद मिलता था उसी मकान में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
बेहद शातिर हैं चोर हाल ही में मिल एरिया थाना क्षेत्र में इन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस घर में चोरी की गई थी वहां चोरों ने खिचड़ी बनाकर दावत भी उड़ाई थी. चोरों की निर्भीकता से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर कितने शातिर थे. फिलहाल रायबरेली पुलिस के सामने चोरों की एक न चली और एक साथ 17 चोरियों का खुलासा करके शहर कोतवाली पुलिस ने रिकॉर्ड भी बनाया है.
'सिंघम' को सौंपी गई जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी को जिले में सिंघम के रूप में पहचान मिल चुकी है और कहा जाता है कि अपराधी इनके भय से थरथर कांपते हैं. यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर चोरों के खुलासे की जिम्मेदारी भी सिंघम को ही सौंपी. इसी का परिणाम रहा कि जिन चोरों ने कई जिलों में आतंक मचा रखा था उन्हें सिंघम की टीम ने माल समेत धर दबोचा.
ये भी पढ़ें: