UP News: रायबरेली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले छह युवक-युवतियां
Raebareli News: रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश के बाद जिले में होटलों की चेकिंग और छापेमारी हो रही है. इसी दौरान हरचंदपुर और भदोखर थाना क्षेत्र में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले.
Raebareli Hotel Raid News: उत्तर प्रदेश (UP) में रायबरेली के होटलों में छापेमारी अभियान के दौरान सेक्स रैकेट का लगातार भंडाफोड़ हो रहा है. इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी महाराजगंज (Maharajganj) और हरचंदपुर पुलिस ने डिडौली स्थित एक होटल में छापेमारी की. इसमें तीन संदिग्ध जोड़ों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. होटल संचालक और अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
क्षेत्राधिकारी महाराजगंज अरुण नवहार के नेतृत्व में हरचंदपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ डिडौली स्थित एक होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल से तीन युवतियां और तीन पुरुष आपत्तिजनक परिस्थितियों में पाए गए. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई.
एसपी के आदेश पर हो रही कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश के बाद पूरे जिले में होटलों की चेकिंग और छापेमारी हो रही है. इसमें हरचंदपुर थाना क्षेत्र के साथ-साथ भदोखर थाना क्षेत्र में भी युवतियां और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए. पुलिस ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली स्थित एक होटल के संचालक और पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं भदोखर थाना क्षेत्र के मधुपुरी के पास होटल में हुई छापेमारी के बाद पुलिस होटल संचालक को बचाने में जुटी रही. फिलहाल होटलों में जिस तरह सेक्स रैकेट का गंदा खेल चल रहा था. इस छापेमारी के बाद थोड़ी कमी जरूर आएगी.
पुलिस को मिली थी सूचना
क्षेत्राधिकारी अरुण नवहार का कहना है कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली के पास एक होटल के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस ने वृंदावन होटल में छापेमारी की, जिसमें होटल संचालक के साथ तीन पुरुष और तीन युवतियां बरामद की गईं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: आजमगढ़ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की जनसभा में नहीं जुटी जनता, बोले- 'मोदी सरकार में लोगों का...'