रायबरेली: पटाखा माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 24 घंटे में दो गोदामों से जब्त किए 50 लाख के अवैध पटाखे
अवैध प्रतिबंधित पटाखों से भरा गोदाम पकड़ा गया है. बरामद पटाखे का वजन लगभग 50 कुंतल बताया जा रहा है.
रायबरेली: दीपावली के पहले पुलिस भारी मात्रा में अवैध पटाखों को बरामद कर पटाखा माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम कर रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर दो गोदामों से प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए हैं. सबसे खास बात ये है कि दोनों गोदाम एक ही पटाखा माफिया के हैं, जो पूरे जनपद में पटाखे के कारोबार को अवैध रूप से संचालित कर रहा था. मामला भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया का है.
भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया में एक गोदाम पकड़ा गया है. बरामद पटाखे का वजन लगभग 50 कुंतल बताया जा रहा है. अवैध प्रतिबंधित पटाखों से भरा गोदाम पकड़ा गया है. यह उसी पटाखा माफिया नसीम का है, जिसे 24 घंटे पहले पुलिस ने मुंशीगंज में पकड़ा था. बताया जा रहा है कि गोदाम में लगभग दो करोड़ के पटाखे भरे थे.
एक ही थाना क्षेत्र में इतनी भारी मात्रा में पटाखे बरामद हो रहे हैं, क्या पुलिस को इसकी भनक नहीं थी? क्या पुलिस के मुखबिर इस मामले में फेल थे? अगर थे तो पूरी पोलिसिंग ध्वस्त मानी जा सकती है. और अगर नहीं तो इसका मतलब है कि पटाखों का जानलेवा खेल पुलिस की मिलीभगत से ही खेला जा रहा था. अगर पुलिस कैंप के उच्च अधिकारियों के तंत्र इतने मजबूत ना होते तो जितनी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं, अगर धमाका होता तो उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देती.
भदोखर थाना क्षेत्र के कोचरिया में अवैध सुगंधित पटाखे बरामद किए गए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹50 लाख है. बीती रात भी करोड़ों के पटाखे पकड़े गए थे. दोनों गोदाम एक ही व्यक्ति के हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अन्य कार्रवाई कर रही है.