रायबरेली: 19 जून को चकबंदी का विरोध करने पर किसानों और पुलिस के बीच हुए बवाल का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनके साथ पूर्व विधायक राधेश्याम, एमएलसी दीपक सिंह हरचंदपुर के कमंगलपुर गांव पहुंचे और पीड़ित किसानों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि स्थानीय भू माफियाओं की साजिश से किसानों की जमीन की जबरन चकबंदी कराई जा रही है. जिसपर पुलिस ने भू माफियाओं के साथ मिलकर किसानों के साथ बर्बरता की, कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी. 


कांग्रेस किसानों के साथ है
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पुलिस ने 14 किसानों को नामजद और डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात पर जो मुकदमा दर्ज किया है वो निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. अजय कुमार लल्लू ने बताया कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल कमंगलपुर गांव पहुंचा और किसानों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है. चकबंदी का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया. यही नहीं पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से बदसलूकी की और उनके साथ भी मारपीट की. निश्चित तौर पर इसका जवाब कांग्रेस पार्टी देगी.


ग्रामीणों का कब्जा है
कमंगलपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गुनावर कमंगलपुर में पुलिस ने बर्बरता की है. सरकार और सत्ता पक्ष के लोगों ने जबरन चकबंदी के अंतर्गत नपाई करके जबरन कब्जा करने का काम किया है. ग्रामीणों के विरोध करने के बाद भी सारे तथ्य और सबूत इस बात को आलोकित करते हैं कि जो बंजर जमीन है वहां पर बरसो बरस से ग्रामीणों का कब्जा है. ग्रामीणों की रोजी रोटी इसी जमीन पर निर्भर है. जमीन छीनने का प्रयास यहां के स्थानीय कुछ भू माफियाओं के जरिए किया गया है. 


जमीन को कब्जा करना चाहते हैं भू माफिया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी ने चकबंदी आयुक्त को पत्र लिखकर चकबंदी ना करने की सिफारिश की थी. उसके बावजूद भी भू माफिया पैसों के दम पर, सत्ता के दम पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर यहां के लोगों को प्रताड़ित कर उनकी जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं. यहां की महिलाओं को मारना पीटना सत्ता में बैठे भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है.  कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ खड़ी है और हमेशा साथ खड़ी रहेगी. अगर किसी ने ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का कार्य किया तो संघर्ष भीषण होगा.


ये भी पढ़ें: 


प्रशासन ने सपा नेता के फार्म हाउस और मार्केट को किया ध्वस्त, रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर दागे सवाल