UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के पास बोलेरो और डंपर में सीधी टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू करवाकर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए. 


फतेहपुर निवासी राजकुमार अपने साथियों के साथ लखीमपुर से तिलक समारोह से वापस आ रहे थे. उसी समय बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा के पास एक डंपर से बोलेरो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों गप्पू सिंह, राजेश और अनुग्रह प्रताप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राजकुमार और सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.


3 लोगों की मौत दो घायल


इस भीषण हादसे की सूचना जैसे ही एसपी आलोक प्रियदर्शी को मिली तो आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव को मौके पर भेजा. अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य करवाये और सभी को जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर्स ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक विश्व श्रीवास्तव ने कानून व्यवस्था संबंधी मातहतों को निर्देश दिए और परिजनों को सूचित करवा कर उन्हें हर तरह से मदद करने का निर्देश दिया.


अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बछरांवा थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव में एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में एक बोलेरो बछरावां से लालगंज की तरफ जा रही थी और सामने से डंपर आ रहा था, जिसमें दोनों की आपस में टक्कर हो गई. इसमें कुल 5 लोग घायल हुए. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिसमें तीन लोगों की मौत अस्पताल में घोषित हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया. सभी मृतक और घायल फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं.


ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी की राजनीति में भूचाल ला सकता है केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान, अखिलेश यादव का किया समर्थन!